रंग्पो सिक्किम २१ जुलाई १६
राईट एंड राईट इंस्टिट्यूट द्वारा आयोजित रास्ट्रीय स्तर के हैण्ड राइटिंग प्रतियोगिता में सहभागिता जता भारत में ही रास्ट्रीय बिजेता बनकर सिक्किम वापस आई उत्तर सिक्किम नार्थ पॉइंट अकादमी की कच्छा ४ की विद्यार्थी सुश्री कुर्सांग लेपचा सहित अन्य पांच व्विध्यार्थी बाहाई उच्चतर माध्यमिक पाठशाला की सांगे लाह्मु भूटिया ,सेंट जोसफ पाठशाला की विद्यार्थी हिमांसु प्रधान ,रंग्पो माइनिंग उच्चतर माध्यमिक पाठशाला की विद्यार्थी सुश्री दीपा संकर और पाचे खानी सर्कार माध्यमिक पाठशाला की विद्यार्थी सुश्री बन्दना छेत्री को राज्य के प्रवेश द्वार रंग्पो में भव्य स्वागत किया गया | समाचार अनुसार पाठशाला स्तर से चयनित हो राज्य स्तर के प्रतियोगिता में बिजाई हो विद्यार्थीयो द्वारा गत १७ अप्रैल के दिन मुंबई के एस्सल वर्ल्ड में आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता जताया था | गत ७ वर्ष से संस्स्थान देश के विभिन्न स्थानों में इस प्रकार का प्रतियोगिता आयोजित करती आ रही है और सिक्किम में विगत दो वर्ष से २४ विभिन्न पाथ्सालाओ में आयोजित कर चरण वध रूप में रास्ट्रीय स्तर में भेजे जाने की जानकारी के साथ इस वर्ष तो देश में ही एक एक कीर्तिमान हासिल करने में सफल हुए है |आज ये विद्यार्थीयो को स्वागत जताने ६ पाठशाला के प्रमुख ,सिक्छ्क सिक्छिका ,विद्यार्थी और अभिभावको की भीड़ थी तो रंग्पो थाना प्रभारी श्री दीपक तिवारी , रंग्पो माइनिंग उच्चतर माध्यमिक पाठशाला प्राचार्य श्री सुब्बैया ,वरिष्ठ सिक्छिका श्रीमती के के प्रधान , कल्याणी प्रधान ,पाठशाला प्रभंधन समीति डुगा के श्री लवन राइ ,रंग्पो के श्री नागेन्द्र शर्मा आदि की विशेष उपस्थिथि रही थी | देश भर से सहभागी २०० से ज्यदा विद्यार्थी बिच रास्ट्रीय विजेता सुश्री कुर्सांग लेपचा को ६०००० रूपया से ज्यादा के गिफ्ट के साथ प्रमाण पत्र और ट्राफी प्रदान की गई तो अन्य सहभागिता विद्यार्थीयो को भी गिफ्ट और प्रमाण पत्र प्रदान किया गया | विद्यार्थीवर्ग ने अंतर्क्रिया में मुंबई देखने का सपना साकार बनाने सहित इस तरह अपने कला को एक रास्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के प्रयास के लिए राईट एंड राईट कंपनी प्रति हार्दिक आभार प्रकट की है
No comments:
Post a Comment